जौनपुर।
केशव कुमार चौधरी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में श्री नृपेन्द्र क्षेत्राधिकारी नगर,जौनपुर व थानाध्यक्ष लाइन बाजार श्री मिथिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 अजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज व का0 जितेन्द्र पाण्डेय, का0 दिलीप सिंह, का0 अभयनरायन सिंह के साथ देखभाल क्षेत्र व संदिग्ध वाहन चेकिंग सिटी टावर पर मामूर थे कि गस्त करते हुए चॉदमारी होकर सद्भावना कालोनी के पास पहुचे, तो जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की अन्तर्जनपदीय वाहन चोर/ मोबाइल लूटेरे, चोरी/ लूट के वाहन/ मोबाइल को बेचने हेतु शहर आ रहे है कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी मय हमराह कर्मचारीगण के साथ सद्भावना कालोनी मोड़ के पास से मय दो अदद मोटर साइकिल व 08 अदद मोबाइल व 15 पुडिया स्मैक सहित चार नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 014/18 धारा- 411/413/414/419/420 भादवि आदि चार नफर अभियुक्त व मु0अ0सं0- 015/18 धारा- 8/21 NDPS Act एक नफर अभियुक्त पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-इरफान अहमद उर्फ खबरू पुत्र मुर्शीद अहमद नि0 मुरादगंज, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
2-सन्दीप गौंड पुत्र शिवबोध गौंड नि0 भगवानपुर थाना- कोतवाली, जिला- बलिया, हालपता- नईगंज, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
3-पंकज यादव पुत्र इन्द्रजीत यादव नि0 पालपुर थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
4-महफूज अहमद पुत्र शकील अहमद नि0 मुरादगंज, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण-
मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्रो0 UP63R- 3780 ।
मोटर साइकिल पैशन प्रो0 बिना नम्बर की ।
बरामद मोबाइल- 08 अदद (MICROMAX, SAMSUNG, Letv, INTEX आदि)
बरामद स्मैक- 15 पुडियां (कुल वजन 05 ग्राम)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
श्री मिथिलेश कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष, लाइन बाजार, जौनपुर ।
उ0नि0 अजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी टी0डी कालेज, थाना-लाइन बाजार ।
का0 जितेन्द्र पाण्डेय, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर।
का0 दिलीप सिंह, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर।
का0 अभय नरायन सिंह, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर।
थाना सुजानगंज में गैगेस्टर एक्ट के अभियुक्त का तीन वाहन जब्त –
थाना सुजानगंज में मु0अ0सं0 754/16 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट का अभियुक्त राजेश जयसवाल पुत्र रमेश जयसवाल ग्राम गानापुर थाना सिकरारा के धारा 14(1) के अन्तर्गत तीन वाहन UP62AT2203 पीकअप, UP 62 S 6557 मो0साइकिल,UP 66 J 4042 जायलो को थानाध्यक्ष सुजनगंज मय हमराह द्वारा किया गया ।
थाना महराजगंज में एक वारंटी गिरफ्तार
थाना महराजगंज पुलिस द्वारा गैर जमानती वारंट के अभियुक्त अमर बहादुर सिंह पुत्र लालमन ग्राम विजयीपुर थाना केराकत जौनपुर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया । जे डी सिंह
Tuesday, 9 January 2018
चार अन्तर्जनपदीय वाहन चोर/मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार, चोरी,लूट की दो मोटरसाइकिल, आठ मोबाइल व पन्द्रह पुडिया स्मैक बरामद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment