Social Icons

लेख


यहां कई जन्मों से मिल जाती है मुक्ति - अमित मुखर्जी

आज हम ऐसी नगरी की बात करेंगे, जिसको खुद भोले शंकर ने अपने त्रिशूल पर बसाया है। जहां सुबह की शुरुआत मदिर के घंटा-घडि़यालों के साथ होती है। जहा का रस ही बनारस है। जी हाँ! हम बात देश की सबसे प्राचीन नगरी काशी, जिसको पुराणों के अनुसार कहा जाता है कि इसको भोले भण्डारी ने खुद माँ अन्नपूर्णा के लिये बसाया है। काशी में विराजे बाबा विश्वनाथ स्वयं .....बाबा विश्वनाथ के काशी आने की कई पौराणिक कहानियां है। आईये, आज सबसे पहले काशी की धार्मिक यात्रा से शुरु

No comments:

Post a Comment