दिनांक – 11.06.2018
थाना – लाइन बाजार
जौनपुर। प्रेस विज्ञप्ति मे पुलिस ने बताया कि
रंगदारी मांगने वाला ईनामीयाँ मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार , रंगदारी का 38 लाख 10 हजार रुपयें व एक अदद अवैध पिस्टल मय कारतूस बरामद-
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में लाइन बाजार थाना अन्तर्गत स्थित ईशा हास्पिटल के मालिक/डाक्टर रजनीश श्रीवास्तव से रंगदारी के प्रकरण के सम्बन्ध में मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में टीम प्रभारी क्षेत्राधिकारी नगर को बनाया गया था जिसमें प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार,प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर,प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम, थानाध्यक्ष चन्दवक व प्रभारी सर्विलांस टीम को जिम्मेदारी दी गयी थी गठित टीम द्वारा लगातार व सर्तक रहते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 11.06.18 को सुबह समय करीब 5.30 बजे पुलिस टीम जेसीस चौराहे पर मौजूद थी तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ईशा हास्पिटल के डाक्टर से रंगदारी मांगने वाला अभियुक्त कही बाहर भागने के फिराक में मड़ियाहूँ कि तरफ से सिटी स्टेशन की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर घेराबन्दी करके उपरोक्त व्यक्ति के आने का इन्तजार करने लगे। कुछ देर बाद एक नवयुवक अपने पीठ पर स्कूल बैग लिये पूर्वी केबिन के पिछे पटरी के किनारे पकडन्डी पकड़े आता दिखाई दिया । मुखबिर खास ने बताया की साहब यह वही व्यक्ति है। पहले से मौजूद पुलिस टीम ने घेराबन्दी करके युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गये युवक से नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम सुधांशु सिंह उर्फ रिशु सिंह बताया । युवक की तलाशी ली गयी तो पैंट की बेल्ट में पिस्टल खोसी हुयी बरामद हुयी जिसकी मैग्जीन निकालकर देखा गया तो उसमें तीन कारतूस थे तत्पश्चात युवक के बैग की जामा तलाशी ली गयी तो नोटों की गड्डी मिली जिसपर ईशा हास्पिटल जौनपुर का अंग्रेजी में मोहर लगा था। उक्त नोटो के बारे मे पकड़े व्यक्ति से पुछताछ की गयी तो बताया की साहब उक्त रुपयें ईशा हास्पिटल के डाक्टर रजनीश श्रीवास्तव से 50 लाख की रंगदारी मे लिये थे यह वही पैसा है। शेष रुपये के बारे में पुछने पर युवक ने बताया की 10 लाख रुपयें अपने बड़े भाई सुभांसु सिंह को दिया था तथा पकड़े गये अभियुक्त के निशानदेही पर इसके घर के टाड़ से 2 लाख रुपयें व रंगदारी वसूलने में प्रयोग की गयी मोबाइल का डिब्बा बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. सुधांशु सिंह उर्फ रिशु सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम दमोदरा थाना रामपुर जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1. 38 लाख 10 हजार रुपया/-
2. एक अदद अवैध पिस्टल 32 बोर व 3 अदद कारतूस
3. एक अदद मोबाइल डिब्बा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. निरीक्षक श्री मिथिलेश कुमार मिश्रा , प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार ।
2. निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर ।
3. निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव, प्रभारी स्वाट टीम क्राइम ब्रांच ।
4. उ0नि0 श्री शशि चन्द्र चौधरी थानाध्यक्ष चन्दवक।
5. उ0नि0 श्री अगम दास, प्रभारी सर्विलांस ।
6. का0 प्रदीप, का0 सुशील, का0 दीपक सिंह , का0 वेदप्रकास राय ,का0 अजय कुमार ,का0 जयदेव मौर्या, का0 अमित कुमार सोनी,का0 चालक रिंकू सिंह, का0 अमरेन्दर यादव, का0 अंगद चौधरी, , का0 ओम प्रकाश जयसवाल, क्राइम ब्रान्च जौनपुर । का0 राम बिलास व का0 जितेन्द्र पाण्डेय, थाना लाइन बाजार, का0 विमल द्विवेदी थाना मुंगराबादशाहपुर, का0 उमेश चन्दवक जौनपुर
नोट- पुलिस अधीक्षक, जौनपुर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25000/-रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी द्वारा रंगदारी में लिये गये पैसे की बरामदगी व अभियुक्त हेतु टीम को उत्साहवर्धन हेतु 50000/-रुपये का पुरष्कार प्रदान किया गया है।
No comments:
Post a Comment