जौनपुर। नेवढ़िया पुलिस के संरक्षण मे तमाम गुन्डें पल,बढ़ रहें हैं। जो पुलिस के इशारें पर घटना को अन्जाम देते हैं।सतगुरु दर्पण के सम्पादक को यह कहने मे जरा भी संकोच नहीं हैं।गावों मे शहरों मे फिल्मों मे यह कहावत चरितार्थ हैं कि पुलिस की न तो दोस्ती अच्छी हैं न दुश्मनी।सतगुरु दर्पण इनकी दुश्मनी को स्वीकार करता हैं।दोस्ती लायक नहीं हैं। क्योंकि इनमें तमाम घातक अवगुण हैं।जो निन्दनीय हैं। सबसे बडा अवगुण इनमें आ गया हैं।जात पात के भेदभाव का। जो सबसे तुच्छ सोच हैं। न्याय कहीं न कहीं से प्रभावित हो रहा।पुलिस आसुरी प्रवृति को बढ़ावा दे रहीं।दैवीय सम्पदा यानि न्याय जो ईश्वर का स्वरुप हैं उसे पैसे लेकर दबा दे रही हैं।अत्याचार, अनाचार,पापाचार पुलिस की वजह से बढा़ हैं। समाज मे त्राहिमाम, त्राहिमाम, मचा हैं।पुलिस का मूल उद्देश्य हैं अवैध रुप से धन कमाना। बहुत धन के लिए गिरना भी ठीक नहीं हैं।पाप की गठरी उतना लादों की चल सको।नहीं तो पंछी पिजरा हुआ पुराना द्वार खुले उड जाना हो जायेगा।यह विल्कुल सत्य हैं सतगुरु दर्पण के सम्पादक जेडी सिंह के बेटे आकाश पर हमला नेवढ़िया पुलिस की मिलीभगत से हुई हैं। जाचं पर सत्यता आ सकतीं हैं जो संभव नहीं हैं। न्याय मे देरी अपराध हैं। हरसिंहपुर के प्रधान शिवकुमार से सतगुरु दर्पण के सम्पादक ने बातचीत की और उन पर हुए हमले की जानकारी ली तो, उन्होंने घटना की जानकारी दी, और कहां कि नेवढिया पुलिस मे सन 2015 मे हरिजन एक्ट के एक मामले की चारशीट आज भी नेवढिया पुलिस रोक कर रंखे हैं। इटाएं बाजार के गुन्डें ही हरसिंहपुर के प्रधान शिव कुमार पर सन 2015 मे दो बार हमला किये। हरिजन एक्ट का मामला दर्जे हैं। चारशीट आज भी पुलिस रोक कर रंखी हैं। न्याय प्रक्रिया को बाधित किया जा रहा हैं।जिस पर कार्यवाही होनी चाहिए कि नहीं।क्षेत्र मे तमाम लूट चोरी की घटना हो रहीं है।पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रहीं यह अपराध को बढावा देना नहीं तो क्या कार्यवाही होनी चाहिए की नहीं।पुलिस मानव समाज के लिए घातक हैं।वक्त पर यही दिखती हैं।सबकी जलालत झेलती हैं।पन मुसीबत मे खडीं रहतीं हैं।शव पर चादर चढ़ा कर ईश्वर को प्रणाम करती हैं। चाहे जैसा हो पुलिस कफन दान करती हैं। पुलिस अधीक्षक के के चौधरी से गत मंगलवार को सतगुरु दर्पण के सम्पादक जे डी सिंह ने मुलाकात की जब संपादक ने उनसे कहां मै मीडिया से जुडा हू।घटना का जिक्र किया तो एसपी ने कहां कि मीडिया के लोग बढा़ चढ़ा कर पेश करते हैं।सतगुरु मीडिया का मिशन हैं, सत्य की खोज ।न्याय का स्वरूप। भयमुक्त समाज।आस हैं एसपी निष्पक्ष जांच कर दे तो उन उन टेलेंट का पता लग जायेगा जो व्हू मे शामिल हैं।।जेडी सिंह सम्पादक सतगुरु दर्पण जौनपुर।एक खतरा बना हैं नेवढ़िया पुलिस कभी भी करा सकती हैं हत्या।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment