Social Icons

Wednesday, 17 January 2018

आपरेशन मुस्कान, दो गुमशुदा बच्चें बरामद,हत्या के दो अभियुक्त, व पांच हजार का इनामिया सक्रिय अपराधी गोरख गिरफ्तार


जौनपुर।पुलिस अधीक्षक श्री के0के0चौधरी के निर्देशन में चलाये जा रहे आपरेशन “मुस्कान” के तहत कल दिनांक 16/01/2018 को रात करीब 08.00 बजे रेलवे स्टेशन मुगराबादशाहपुर से दो गुमशुदा बच्चे रोते बिलखते मिले। जिन्हें थाने  पर  लाया गया। नाम पता पूछकर बच्चो के माता- पिता व सम्बन्धित थाना कोतवाली भदोही जनपद  को सूचित किया गया। तदोपरान्त आज  दिनांक 17/01/2018 को गुमशुदा मासूम बच्चो को उनके माता-पिता को सुपुर्द किया गया ।
1.विशाल पुत्र गुरूसरन ग्राम घमहापुर थाना भदोही कोतवाली जनपद भदोही।
2.नाजिश पुत्र अख्तर अली ग्राम घमहापुर थाना भदोही कोतवाली जनपद भदोही।
थाना मुगराबादशाहपुर पुलिस द्वारा हत्या के दो अभियुक्त गिरफ्तार
थाना मुगराबादशाहपुर में मु0अ0सं0 973/17 धारा 302 भादवि के वांछित अभियुक्त 1. राजीव गौतम 2. रामजी गौतम पुत्रगण भोला गौतम ग्राम रामपुर उकनी थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर को जरिए मुखबिरी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्री कण्व कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा आज सुबह 10.50 बजे गिरफ्तार किया गया । आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा गया ।
थाना केराकत पुलिस द्वार पाँच हजार का इनामिया सक्रिय अपराधी  गिरफ्तार
थाना केराकत से पाँच हजार रुपये का इनामिया सक्रिय अपराधी गोरख यादव उर्फ कृपाशंकर यादव निवासी देवकली जो मु0अ0सं0 1388/17 धारा 147,148,307,323,504 ipc, मु0अ0सं0 1517/17 धारा 394/411 IPC व मु0अ0सं0 1521/17 धारा 307 IPC व शिक्षक से हुई लूट और मुरलीपुर में हुई घटना में भी वांछित था जिसे प्रभारी निरीक्षक केराकत श्री प्रसान्त श्रीवास्तव ,उ0नि0 कृष्ण कुमार सिंह,उ0नि0 श्रीप्रकाश राय का0 खुर्शीद आलम,का0 शकील औऱ अखिलेश द्वारा जरिए मुखबिरी सूचना पर घेराबन्दी कर आज सुबह 08.30 बजे देवकली तिराहे से गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से लूट की घटना के वादी का चिप बरामद किया गया। थाना स्थानीय से आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
थाना खेतासराय में एक वारंटी गिरफ्तार
        थाना खेतासराय पुलिस द्वारा गैर जमानती वारंट का अभियुक्त साजन सोनकर पुत्र बसन्तु सोनकर ग्राम कस्बा खेतासराय जौनपुर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया।
थाना मीरगंज में एक वारंटी गिरफ्तार
थाना मीरगंज पुलिस द्वारा गैर जमानती वारंट का अभियुक्त रामसिंगार यादव पुत्र राजनाथ यादव ग्राम भिदुना थाना मीरगंज जौनपुर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया ।

No comments:

Post a Comment