Social Icons

Friday, 19 January 2018

एक मां के दो बेटे, रामचरित व अवधेश, पिंडरा विधानसभा में बहायेंगे विकास की गंगा,एयर कार्गो प्रोजेक्ट यहीं बने, वकील समाज के वुद्धिजीवी,सांसद

पिंडरा।वाराणसी। मछली शहर के लोकप्रिय सांसद  रामचरित निषाद   पिंडरा विधानसभा के  रामपुर ग्राम सभा में दर्जनों गांव के किसानो से  एयर कार्गो  प्रोजेक्ट के विषय में मुलाकात की। उन्होंने किसानों से कहां कि  सरकार पूरा प्रयास करेगी एयर कार्गो प्रोजेक्ट पिंडरा विधानसभा मे ही बने। जिससे ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके। पिंडरा विधान सभा में  कार्यक्रम का संचालन प्रमोद सिंह  ने किया।धन्यवाद ज्ञापन घनश्याम सिंह ने किया ।उपस्थित लोगों में संजय सिंह, जयशंकर सिंह, गिरधर सेठ, प्रमोद श्रीवास्तव, वीर बहादुर सिंह इत्यादि किसान उपस्थित रहे। इसके उपरांत पिंडरा तहसील सभागार में नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवपूजन सिंह  के शपथ ग्रहण में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रुप में पिंडरा के विधायक डॉ अवधेश सिंह  भी उपस्थित रहें। सांसद रामचरित ने कहा कि  वकील लोग समाज के बुद्धिजीवी वर्गों में गिने जाते हैं। उनका समाज में बहुत महत्व हैं। सांसद  ने शौचालय, तहसील गेट, व टीनसेट बनवाने की घोषणा की।  साथ ही  कहा कि पिंडरा विधानसभा में अब विकास की गंगा बहेगी। क्योंकि पिंडरा के विकास में अब एक ही मां के दो बेटे हैं।एक रामचरित निषाद दूसरा डॉक्टर अवधेश सिंह। इसके उपरांत रतन पुर ग्राम सभा में जन चौपाल को संबोधित किए।जिसमें  मुख्य रूप से संतोष सिंह, शैलेश पांडेय, मनीष पटेल, समरेश सिंह, अजय दुबे, विकाश सिंह, फौजदार शर्मा, सतेंद्र उपाध्याय, राजकुमार विष्वकर्मा, विनोद पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे। इसके बाद पिंडरा विधान सभा के वरिष्ट नेता संतोष सिंह मंगारी के दरवाजे पर भी गये।शानिवार को उनकी माता  की मृत्यु हो गई थी। यह जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी अभिषेक राजपूत ने दी हैं।  जेडी सिंह

No comments:

Post a Comment