Social Icons

Tuesday, 20 March 2018

आशा दीप हास्पीटल की पहल : अब महानगरों एंव कांर्पोरेट अस्पतालों में लाखों का बिल देने की आवश्यकता नहीं, जौनपुर में प्लाजमा फेरिसिस व चौबीस घण्टे डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध, डा. वी एस उपाध्याय

       जौनपुर।                 अब गरीब असहाय मरीजो को महानगरो एंव कॉर्पोरेट अस्पतालो मे जा कर लाखो का बिल  देने की आवश्यकता नही है। अपने ही जौनपुर शहर में बड़े एवं कठिन मरीजो के उपचार हेतु नई विधि प्लाजमा फेरिसिस का प्रयोग तथा चौबीसो घन्टे डायलिसिस सुविधा अब आशादीप हास्पिटल अहियापुर पर उपलब्ध है|

                                                आज उक्त मशीन का उदघाटन आशादीप हास्पिटल पर दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर ने फीता काट का किया| इस अवसर पर वरिष्ठ हृदय व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डा वी एस उपाध्याय ने आये हुए लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि यदि इंसान को लकवा मार दे, हाथ पैर या शरीर का कोई अंग सुन हो जाए तो इस मशीन द्वारा प्लाजमा फेरिसिस करने से मरीज 5 दिन के अन्दर चलने लगेगा, उसका हाथ पैर काम करने लगेगा| और यदि शरीर के अन्दर ज़हर फैल गया है तो इस मशीन द्वारा ज़हर भी छाना जा सकता है| और इंसान को नया जीवन प्रदान किया जा सकता है | तथा ये मशीन चौबीस घन्टे डायलिसिस भी करती है | जिसका खर्च भी बहुत कम आता है| ये जनपद जौनपुर की पहली मशीन है| दिनेश टंडन ने कहा कि जौनपुर व आसपास वासियो के लिए डा वी एस उपाध्याय भगवान का वरदान है, जो मरीजो को बेहतर सुविधा देने के लिए नई नई तरह की मशीने यहा लगा रखा है जिससे बड़े शहरो मे जाने के बजाय यही कम खर्च मे बेहतर इलाज हो जाता है|
                        इस अवसर पर लायन्स क्लब जौनपुर अध्यक्ष राम कुमार साहू, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, शत्रुघन मौर्य, सोमेश्वर केसरवानी, अवधेश मौर्य, सुभाष यादव, डा भास्कर शर्मा, डा जितेन्द्र वर्मा, आशीष यादव आदि लोग उपस्थित रहे| जेडी सिंह

No comments:

Post a Comment