जौनपुर। पूर्वान्चल के युवा नेता विक्रम प्रताप सिंह को जफराबाद की जनता से बेहद लगाव हो गया है। आते जाते मिलते जुलते हँसमुख स्वभाव वाला यह नेता लोगो मे लोकप्रिय है।अब चाय पान की दुकानो चट्टी चौराहो पर चर्चा है कि आखिर विक्रम का क्या होगा। एक प्रतिभाशाली युवा नेता जिसकी सोच कुछ अच्छा करने की बनी तो उसे दरकिनार कर दिया गया। भाजपा ने विश्वास को तोड दिया तो विक्रम ने सपा का दामन थामा।देखिए सपा विक्रम को अपने दिल मे कितना जगह देती है। जे डी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment