रामनगर।जौनपुर। नेवढिया थाना क्षेत्र मे भैस ,बकरा, बकरी मोटर साइकिल की चोरी की घटना अक्सर घटित हो रही है। पुलिस से लोगो का भरोसा उठ रहा है। घटना का पुलिस न तो खुलासा कर रही है न ही चोरी की घटना रोक पा रही है।पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर तरह तरह की चर्चा है। बनेवरा गांव के मूल निवासी तेजबहादुर सिंह ने नेवढिया थानाध्यक्ष को दिये प्रार्थना पत्र मे कहाँ है कि १७- ४ -०१७ को अपने दुकान बाज़ार इटाए पर अपनी मोटर साइकिल यू पी ६२-h9134 स्पेलेन्डर प्लस खडी करके अपना दुकान चला रहा था किअज्ञात लोग हमारी मोटरसाइकिल उठा ले गये। मैनै मोटरसाइकिल का बहुत पता लगाया कहीं पता नहीं चला। आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दे रहा हू।नेवढिया थाना क्षेत्र मे गत दिनो बर्राह गांव के हरिहर सिंह का भैस चोर दरवाजे से चुरा ले गये। इसी थानाक्षेत्र के करिया पाल की तीन भैस चोर उठा ले गये। जिया सोनकर की एक बकरी और तीन खसी चोर चुरा लिये।
अपना दल के नेता गौरीशंकर अरुण पटेल की भैस चोर छोड ले गये। क्षेत्र मे तमाम घटना घटी। लेकिन पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी न ही चोरी की घटना रोक सकी। पुलिस आखिर कर क्या रही है कि चोरी की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही है।
Sunday, 23 April 2017
नेवढिया थाना क्षेत्र मे चोरी की घटनाए बढी, लोगो मे दहशत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment