जौनपुर। सतगुरु धाम मे श्री रामजन्मोत्सव के अवसर पर दास जगदीश को एक ख्याल आया।मंदिर ,मस्जिद विवाद अयोध्या मे राममंदिर
बनने मे बाधक है। रामलला विराजमान है।उनका भव्य मन्दिर बने। आम राय सुमारी मे मस्जिद भी बने उसकी भी भब्यता रहे।हमेशा हमेशा के लिए मस्जिद मंदिर का झगड़ा सुलट जाय ऐसी सुमति बने।ऐसे मे रामलला का अयोध्या मे मंदिर बनना नितान्त जरुरी है। सतगुरू धाम मे दो दिवसीय राम नाम संकीर्तन समापन की ओर है। देर शाम तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलेगा। राम नाम कीर्तन अनवरत धाम मे चलता रहेगा ऐसा निर्णय लिया गया है।जो जल्द लागू हो जायेगा।मंदिर मसजिद झगड़ा निपट जाय। दोनों कौमे भाईचारे का मिशाल बने। दुनिया ताकती रह जाय मंदिर बन जाय। सतगुरु धाम मे अनवरत कीर्तन चालू होगा। रुपरेखा तैयार हो रहा।इसके लिए आयोजन समिति का गठन हुआ है।
भाजपा के युवा नेता मडियाहू विनोद सेठ
सतगुरु धाम मे कीर्तन स्थल पर स्थापित रामलला का दर्शन किए और उपस्थित भक्तो को भगवा गमछा देकर सम्मानित किये।भक्तो ने भी उनका स्वागत किया।
जे डी सिंह
Thursday, 6 April 2017
अयोध्या मे राम मन्दिर बनने तक सतगुरु धाम बर्राह मे अनवरत राम नाम का संकीर्तन चलता रहेगा दास जगदीश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment