मडियाहू।जौनपुर।नगर निकाय चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।मतदान सुबह शुरु हुआ।शुरुआती दौर मे मतदान की गति धीमी रहीं।धीरे धीरे जैसे जैसे समय बीतता गया।मतदान की गति तेज हो गयीं। फर्जी मतदान की भी चर्चा रहीं। गडही मोहल्ला,तहसील परिसर, मिश्राना, के मतदान बूथ पर। जिस पर एस डी एम जगदंबा सिहं ने बताया कि सूचना पर मौके पर जाया गया। हो हल्का हो रहा था, लोगों को शांत. कराया गया।फर्जी मतदान के सवाल पर बोले कि यह बेबुनियाद. बात हैं।ऐसा संभव नहीं है। नगर के हर पोलिंग बूथ पर मतदान करने वाले मतदाताओ की विडिओग्राफी हुई हैं। अपरपुलिस अधीक्षक संजय राय ने फर्जी मतदान के सवाल के जबाब मे बोले की गलतफहमी हैं।शंका हैं।फर्जी मतदान की गुन्जाइश नहीं हैं।कहाँ कि यदि कोई शिकायत मिलती हैं तो कार्यवाही की जायेंगी। शान्ति ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन तटस्थ दिखा। पुलिस बल के साथ अन्य फोर्स समय समय.पर चक्रमण करते दिखे। उपजिलाधिकारी ने बताया कि ५८प्रतिशत मतदान हुआ है।नगर पंचायत चुनाव लड रहे सभी अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों, सभासदों का भाग्य मतपेटी मे बन्द हो गया हैं।एक दिसंबर को सबके भाग्य का फैसला होगा। मडियाहू की मुख्य लडाई भाजपा प्रत्याशी विनोद सेठ व निर्दल प्रत्याशी रुकसाना के बीच माना जा रहा हैं। ऐसी चर्चा है।वैसे बसपा प्रत्याशी डा.रामजीत मौर्या निर्दल,महेश साहू, व सपा के कमला साहू भी लडाई मे हैं। मतदान खत्म होते ही लोग जीत हार के गुणा गणित मे जुट गये हैं। जे डी सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment