जौनपुर। मडियाहू मे अपराध बढा हैं।पुलिस को खुली चुनौती देकर बदमाश घटना को अन्जाम दे रहे हैं।स्थानीय विधायक डा.लीनी तिवारी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए कहां कि सीओ और कोतवाल घटना को अन्जाम देने वाले बदमाशों को जल्द से.जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही करें। कहां कि सीओ और कोतवाल यदि अपराधियों की गिरफ्तारी मे हीलाहवाली करते हैं तो मैं धरने पर बैठ जाउगी।जिम्मेदार पुलिस अधिकारी को निलंबित करवाउगी। रविवार की शाम नगर के दिलावरपुर मोहल्ले के निवासी अरूण पटेल को बदमाशों ने रेलवे फाटक के पास गोली मार दी।शनिवार को नेवढिया थाना क्षेत्र के दरगाह गांव के पास महेंद्र पटेल मुन्शीपुर की लाश मिली।जिसकी बेरहमी से हत्या की गयी।सर पर गम्भीर चोट और रक्त का बहाव हत्या की ओर संकेत कर रहा हैं।शुक्रवार को पट्टी गांव निवासी जटाशंकर सिह उर्फ बबलु की बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश सीओ सर्किल क्षेत्र मे आ रहे हैं।घटना को अन्जाम देकर चले जा रहे हैं।घटना के बाद पुलिस हाफती ,भागती नजर आती हैं।भाजपा का यहीं हैं, भयमुक्त समाज।ऐसा लोग कह रहे हैं। जिस ढंग से मडियाहू मे अपराध बढा हैं।वह सोचनीय हैं।आखिर पुलिस कर क्या रहीं हैं। विधायक डा.लीना तिवारी बदमाशों की गोली से घायल अरुण पटेल को देखने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गयीं।जहां सीओ और कोतवाल को हिदायत दी और घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कहीं।इधर सीओ मडियाहू रामभुवन यादव ने मीडिया को बताया कि बोलेरो को ट्रेस कर लिया गया हैं। जिस पर बदमाश सवार थे।अरुण पर गोली चलाने वाले बदमाश जल्द ही पुलिस गिरफ्त मे होगें। जे डी सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment