मडियाहू।जौनपुर। स्थानीय सीओ सर्किल के रामपुर व नेवढिया थाना क्षेत्र मे हुई ताबकतोड हत्याओ से लोग सहम गये हैं। पुलिस की कार्य प्रणाली पर लोग सवाल उठा रहे हैं।नेवढिया थाना क्षेत्र के काजीपुर दरगाह गांव के पास नहर मे शनिवार की सुबह गांव के लोगों ने एक आटो रिक्शा पल्टा देखे और नहर मे शव देखा।धीरे धीरे बात फैल गयी। पहचान हुआ तो पता चला कि महेंद्र पटेल पुत्र वृजराज पटेल थाना नेवढिया गांव मुन्शीपुर के हैं। परिजन और गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे और वहां का नजारा देख परिजन फूट-फूट कर रोने लगे। शव देखने से ऐसा लग रहा था बेहरमी से हत्या की गयीं हैं।सर पर वार किया गया था।खून बहा था। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के के चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय,सीओ रामभवन यादव, रुदभान पाण्डेय, थानाध्यक्ष नेवढिया, क्राइम ब्रान्च की टीम मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किये और परिजनों से बातचीत की।घटना को किसने अन्जाम दिया।क्यों दिया। कारण क्या था।ऐसे तमाम विन्दुओं को ध्यान मे रखकर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का हरसंभव प्रयास करेगी।परिजनों ने बताया कि इटाए बाजार से कोई रिक्शा बुक कराया था। पुलिस अधीक्षक के के चौधरी ने घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का अपने मातहतों को निर्देश दिये हैं।जबकि मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया।एक अन्य घटना क्रम मे जटा सिंह, उरफ बबलु सिहं, थाना रामपुर ,पट्टी निवासी को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिये।मडियाहू सीओ सर्किल क्षेत्र मे ताबक तोड हो रही हत्याओ से लोग सहम गये।जे डी सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment