Social Icons

Thursday, 21 December 2017

जौनपुर मे इस्कॉन मन्दिर बनने की आस बढ़ी,पृथु दास हुए सक्रिय, नव वर्ष पर जिला जेल मे होगा कार्यक्रम,झूमकर होगा कृष्ण,राम के नाम का संकीर्तन

जौनपुर।जिला क्षेत्र के रहने वाले पृथु दास इस्कॉन से जुडे हैं।भक्ति मे लीन हैं।कृष्ण आन्दोलन को यहाँ बढ़ावा देने मे जुटे हैं। अरसे से जुटे इस दास को अभी सिर्फ नाकामी हाथ लगी हैं।मन्शा थी जिले मे भब्य इस्कॉन मन्दिर बने।समिति बनी।पदाधिकारी बनाये गये। कार्यक्रम हुआ।अग्रेज आये।झूमकर नाचे।हरे राम,हरे कृष्ण का कीर्तन गाये।भक्ति जगी नहीं।जमैथा मे मन्दिर बनने का प्रस्ताव हुआ। इस्कॉन के लोगों ने जमीन देखा।बात फाईनल हो गयी।लेकिन सब हवा मे।जमीन खरीदी जाय या दान मे मिले।ऐसा नहीं लगता की कोई जमीन मन्दिर के लिए दान देगा। लेकिन इस्कॉन के लोग जमीन दान मे चाहते थे जो संभव नहीं हो सका। जमैथा मे कई बार ईस्कान के लोग कृष्ण भक्ति का राग छेड़कर किसानों से जमीन दान मे प्राप्त करने की कोशिश किये।लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा।ईस्कान के लोग जमीन खरीदना नहीं चाहते, उनकीं मन्शा ऐसी लग रहीं हैं कोई जमीन दान कर दे या खरीद कर दे। यदि ईस्कान चाहती तो कभी का जौनपुर मे भब्य मन्दिर बन जाता। लेकिन वह भक्तों के सहयोग से मन्दिर बनाने की पक्षधर लग रहीं हैं।इधर बीच पृथुदास फिर सक्रिय हुए हैं।वृहस्पतिवार को वे हसनैन कमर दीपू और वृजेश यदुवंशी से मुलाकात किये साथ ही दूरभाष पर हुई बातचीत मे उन्होंने कहां कि नव वर्ष पर जिला कारागार मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं।जिसमें सभी कैदियों को यथारुप गीता दिया जायेगा। प्रबचन होगा, कीर्तन होगा साथ ही प्रसाद वितरण होगा।ईस्कान मन्दिर के बारे मे कहां कि जौनपुर मे ईस्कान मन्दिर बनना तय हैं। ऐसी हरि की इच्छा हैं।ऐसा लग रहा हैं, ईस्कान जिले मे नई कमेटी का गठन करेगा और ऐसे लोगों को टीम मे स्थान देगा जो सक्रिय लोग हो। ईस्कान विश्व की मानी जानी अमेरिकी धार्मिक संस्था हैं।विश्वभर मे लगभग चार सौ मन्दिर हैं। कृष्ण भक्ति के लिए जानी जाने वाली यह संस्था आत्मा की परमात्मा से एकाकार कराती हैं। जिसके लिये इनका भक्ति का कोर्स होता है। जे डी सिंह

No comments:

Post a Comment