जौनपुर।।समाज मे यदि आरजकता बढ़ी हैं, तो इसके लिए जिम्देदार कौन हैं।आज गरीब पीडि़त हैं।उसकी पुलिस मे कम सुनवाई होती हैं।पुलिस व्यवस्था मे व्यापक सुधार की जरुरत महसूस की गयी हैं।खामियां जिस किसी मे हो सुधार का प्रयास करना चाहिए। सतगुरु दर्पण की मुहिम हैं इटाएं बाजार से गुन्डागर्दी खत्म हो,भय का माहौल खत्म हो,भयमुक्त समाज की स्थापना हो।न्याय जब पुलिस करने लगेगी तो अपराध मे कमी आयेगी। यह मेरा मानना हैं।ईश्वर से बडा़ इस धरती पर कोई नहीं हैं।मुझे भरोसा हैं उस मालिक पर जो सबका स्वामी हैं।शुक्रवार को दिन मे एक बजकर बीस मिनट पर अम्बेडकर स्कूल के सामने बच्चों को स्कूल से लेने गया था।थानाध्यक्ष की गाड़ी रुकी।एक पुलिस ड्राइवर उतरा बोला इधर आवो।मैं नहीं गया।चूंकि वच्चों को घर ले आना था।फिर गाडी़ मेरे पास आयी।वहीं पुलिस उतरा और पुलिसया बनरघुरकी से मेरे अन्दर डर पैदा करने की कोशिश की गयी। सतगुरु दर्पण के सम्पादक के बेटे आकाश को तथाकथित गुन्डों ने इटाएं बाजार मे बेहरमी से पीटा।घटना की सूचना देने के बाद से थानाध्यक्ष नेवढि़या मानसिक यातना देना शुरु कर दिये।जो अब भी जारी हैं।सतगुरु दर्पण कहता हैं इटाएं बाजार मे गुन्डाराज हैं। जिससें लोग भयभीत हैं।लगभग दो दर्जन लोगों को तथाकथित गुन्डें पीट चुके हैं। यदि दारोगा के बेटे को कोई गुन्डा पीट दे तो उसे पीड़ा होगी कि नहीं।अपने दिल से जानों पराये दिल का हाल।पुलिस संपादक पर दबाव क्यों बना रहीं।इससें साफ जाहिर हैं कि कहीं न कहीं से पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रहीं हैं।भाजपा के नेवढि़या मण्डल के अध्यक्ष विजय कुमार पटेल, महामंत्री अरुण कुमार मिश्र भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य लुटुर सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नेवढि़या सुनील सिंह ने सतगुरु दर्पण को दिये बयान मे साफ तौर से कहा हैं कि इटाएं बाजार मे गुन्डा राज हैं।कुछ गुन्डें आये दिन किसी न किसी को मारते पीटते रहते हैं।भाजपा पदाधिकारी इसके पहले जब यही तथाकथित गुन्डें भाजपा के एक दर्जन कार्यकर्ताओ को मारे पीटे थे और सर से भगवा गमछा उतरवा दिये थे।तब जफराबाद विधायक हरेन्द्र प्रताप सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय से इनकी शिकायत किये थे। यहीं नहीं दिनांक 16-3-2017 को इटाएं बाजार के सैकड़ों लोगों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित एक प्रार्थना पत्र पर सिग्नेचर कर तथाकथित गुन्डों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किये थे, जो संभव नहीं हो सका।लिहाजा आरजकता चरम पर बढ़ गयी।सतगुरु दर्पण के सम्पादक जफराबाद विधायक हरेंद्र प्रताप सिंह व मछलीशहर के सांसद रामचरित्र निषाद से बात चीत की और उनका पक्ष जाना।जिसमें साफ तौर पर कहां कि गुन्डों के खिलाफ कार्यवाही होगी। पुलिस अधीक्षक के के चौधरी से संपादक गत मंगलवार को मिले थे।जिसमें उन्होंने न्याय मिलने का आश्वासन दिया था।सतगुरु दर्पण की मुहिम भयमुक्त समाज की स्थापना की हैं।जिसमें पुलिस सहयोग करें। जेडी सिंह सतगुरु दर्पण सम्पादक जौनपुर।
Friday, 29 December 2017
सतगुरु दर्पण की सोच, इटाएं बाजार से गुन्डाराज खत्म हो, भयमुक्त समाज की स्थापना हो, जिसमें पुलिस सहयोग करें, इन तथाकथित गुन्डों के खिलाफ बहुत पहले सैकड़ों लोगों से हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र डीएम, एसपी को दिया जा चुका हैं।जिस पर आज तक कार्यवाही नहीं हुई,पुलिस ब्यवस्था मे व्यापक सुधार की जरूरत महसूस की गयी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment