Social Icons

Friday, 29 December 2017

जिले मे अराजकता का माहौल बना रहे गुन्डें होगें चिन्हित,जायेगे जेल,भयमुक्त समाज के लिए पुलिस तत्पर, कप्तान

जौनपुर।।पुलिस अधीक्षक के के चौधरी से शनिवार दोपहर मे सतगुरु दर्पण के सम्पादक जे डी सिंह ने बातचीत की और कहां कि इटाएं बाजार मे गुन्डाराज हैं।कुछ गुन्डें अब तक दर्जनों लोगों को मार पीट चुके हैं। गुन्डों के भय से लोग थाने भी नहीं जाते हैं।कप्तान ने कहां कि जिले मे अराजकता का माहौल बना रहे गुन्डों को चिन्हित किया जा रहा हैं।    जल्द ही गुन्डों पर कार्यवाही होगी।गुन्डें जायेगे जेल। थानाध्यक्ष नेवढ़िया द्वारा मानसिक प्रताड़ना के बारे मे जब संपादक ने कहां तो उन्होंने कहां कि अभी बात करके पूछता हू। जे डी सिंह सम्पादक सतगुरु दर्पण जौनपुर।

No comments:

Post a Comment