जौनपुर।
मछलीशहर कस्बे में हत्या कर कुएँ में लाश फेंकने वाली घटना का पुलिस ने खुलासा किया हैं। पत्नी ही अपने पति की हत्या माता पिता के साथ मिलकर की थी।
थाना मछलीशहर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 13.12.17 को मोहल्ला फूँल खाँ कृपाशंकर नगर स्थित कुएँ से मो0 अकरम उर्फ मोनू की लाश मिलने पर मृतक के पिता मो. इकबाल द्वारा थाना मछलीशहर मे हत्या व हत्या कर लाश छुपा देने का (मु0अ0सं0 1165/17 धारा 302/201 भादवि ) अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
उक्त मुकदमा के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक के के चौधरी द्वारा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर सौम्या पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर सिद्धार्थ मिश्र मय हमराहियों की टीम गठित कर लगया गया। जांच व विवेचना द्वारा घटना परिवारीक जन द्वारा किया जाना पाया गया । उक्त टीम द्वारा दिनांक 16.12.17 को मुखबिर की सूचना पर मृतक अकरम उर्फ मोनू की पत्नी शबनम को जब वह भागने की फिराक मे थी तो कस्बा मछलीशहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। शबनम ने बताया कि अकरम ड्राइवरी का काम करता था तथा शराब पीता था व शराब पीने के बाद मुझे व मेरे परिवार के लोगो का मारता पीटता था जिससे हम लोग तंग आ गये थे व अकरम से छुटकारा पाने के लिए योजना बनाकर दिनांक 7.12.17 को मार पीट कर गला दबा कर हत्या कर दी तथा पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाल दिया और लाश को रस्सी में पत्थर बाँध कर कुएँ में फेंक दिये थे और किसी को शक न हो इसलिए मै ससुराल चली आयी । जब लाश की रस्सी सड़ कर टूट गयी और लाश ऊपर आ गयी जिसे पुलिस द्वारा निकलवाकर पंचायत नामा करवाया गया तभी से शबनम अपने ससुराल से कही चली गयी थी। दिनांक 16.12.17 को शबनम दूर भाग जाने के फिराक में थी तभी कस्बा मछलीशहर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद शबनम ने घटना का इकबाल किया है। शबनम के चार बच्चे हैं जिनमें से बड़ी लड़की आरजू ने बताया कि मेरे नाना मूलचन्द, नाना इन्सान, नानी जमीला, व मम्मी शबनम ने पापा को मारा है। शेष अभियुक्त मृतक की सास, ससुर व ममिया ससुर की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सम्भावित स्थानो पर दबिशे दी जा रही है शीघ्र ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
जे डी सिंह
Sunday, 17 December 2017
तंग आकर माता-पिता के सहयोग से पत्नी ने की पति की हत्या, गिरफ्तार,अन्य की तलाश मे दबिश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment