Social Icons

Wednesday, 13 December 2017

सौभाग्य योजना ,गरीबों को मुफ्त मे मिलेगा विद्युत कनेक्शन, पांच गांव से ढाई सौ पात्र लोगों का चयन

मडियाहू।जौनपुर।उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण शिवशंकर ने कहां कि सौभाग्य योजना के तहत प्रदेश सरकार गरीबों को मुफ्त मे विद्युत कनेक्शन देने जा रहीं हैं। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पाच गांव से ढाई सौ पात्र गरीब का चयन हुआ हैं।जिसकी सूची बनाकर सरकार के पास भेजा गया हैं।सत्रह दिसम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषणा होगा।बताया कि मडियाहू से जगरनाथपुर,नेवढिया से कोलवारी,बरसठी से पाली,रामपुर से धनुहा,सुरेरी से पट्टी जियाराय, आदि गांवों मे सौभाग्य योजना के तहत प्रत्येक गांव से पच्चास-पच्चास गरीब का चयन हुआ हैं जो विद्युत कनेक्शन से वंचित थे।कहां कि  इस योजना का लाभ हर गरीब को मिलना हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत जो गांव विद्युतीकरण से वंचित हैं, सभी गांवों मे विद्युतीकरण होगा। बहुत से गांवो मे विद्युतीकरण का काम चल रहा हैं।वर्तमान समय मे १8,घंटे देहात,बीस घंटे टाउन मे विद्युत सप्लाई चल रहीं हैं। जे डी सिंह


No comments:

Post a Comment