Social Icons

Monday, 4 December 2017

धर्म एक परमात्मा की लगन,गीता हमारे संतों का जीवन,स्वामी श्री अडगडानंद द्वारा रचित यथार्थ गीता की विश्व मे गूंज

मिर्जापुर।स्थानीय तहसील के सामने विन्ध्य गुरुकुलम स्कूल मे सोमवार चार दिसम्बर को प्रबन्धक ओकार नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता मे यथार्थ गीता वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें स्वामी श्री अडगडानंद महाराज के शिष्य अंगद बाबा ने श्रद्धालु भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहां की श्रीमद्भगवद भाष्य यथार्थ गीता का विश्व मे गूंज हैं।धर्म अच्छी चीज हैं।एक परमात्मा का लगन हैं।जो सतगुरु की तरफ ले जाने वाला भजन हैं।उन्होंने कहां कि साधु ह्रदय मे परमात्मा को जगाता हैं।गीता अनुभव मे प्राप्त किया जाता हैं।कहां कि परमतत्व परमात्मा वाली सूरत सतगुरु ही बताते हैं।एक सतगुरु की शरण मे रहकर पूजा किया जाता हैं।अंगद बाबा ने कहां कि पूज्य गुरुदेव द्वारा रचित श्रीमद्भगवदगीता भाष्य यथार्थ गीता की विश्व मे गूंज हैं। उन्होंने कहां कि यथार्थ गीता घर के पूजा घर मे रखने ,पढने से लोगों का कल्याण हो रहा हैं।कार्यक्रम मे अंगद बाबा ने दर्जनों लोगों को यथार्थ गीता भेटकर उनके मंगल भविष्य की कामना की।स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश मिश्र ने आये हुए आगन्तुको के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर संजय पाण्डेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment