Social Icons

Monday, 18 December 2017

महाराष्ट्र मे जनहित मोर्चा की बनेगी सरकार,महिला होगी मुख्यमंत्री

मुम्बई।लोकदल के राष्ट्रीय सचिव व महाराष्ट्र प्रभारी घनश्याम दूबे ने कहां कि इस बार जब भी महाराष्ट्र मे विधान सभा चुनाव होगा।जनहित मोर्चा 288 सीटो पर उम्मीदवार उतारेगी।   दादर के एक होटल मे बीस पार्टियों की एक बैठक हुई।जिसमें सर्वसम्मत से बीस पार्टी के नेताओं ने भाग लिया और जनहित मोर्चा का गठन हुआ।उन्होंने कहां कि इस मोर्चे मे लोकदल भी भागीदार हैं। कहां कि महाराष्ट्र मे होने वाले विधानसभा चुनाव मे तीसरे मोर्चे के रुप मे इस मोर्चे को पहचान दिलाना हैं। उन्होंने कहां कि इस मोर्चे की यदि सरकार आती हैं तो मुख्यमंत्री एक महिला होगी। अगली बैठक 28 जनवरी को होगी।जिसमें एक कामन एजेन्डा तय होगा। जे डी सिंह

No comments:

Post a Comment