रामनगर।जौनपुर।स्वामी श्रद्धानंद आश्रम ट्रस्ट बख्तियारपुर पटना द्वारा संचालित परमहंस कुटी छत्तिसा बर्राह मे आम जनमानस के कल्याणार्थ दो दिवसीय यथार्थ गीता पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के संस्थापक श्रद्धा बाबा ने कहां कि यथार्थ गीता पाठ कराने का मकसद हैं कि मानव समाज धर्म के सही स्वरुप को पकड़े।ईश्वर हृदय मे हैं उसकों बाहर न ढूंढे।बाहर ढूंढेगे तो भ्रान्ति का शिकार होगें। बाबा ने अपील किया कि हर घर में यथार्थ गीता रंखे। कार्यक्रम मे कुटी के सेवक मालिक बाबा मुख्य यजमान रहें।इस अवसर पर पूर्व प्रमुख कैलाश नाथ यादव सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहें। जे डी सिंह सतगुरु धाम बर्राह इटाएं मडियाहू जौनपुर।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment