सतगुरु धाम।जौनपुर। स्वामी श्रद्धानंद आश्रम ट्रस्ट बख्तियारपुर पटना बिहार के संत स्वामी श्रद्धा बाबा परमहंस कुटी छत्तिसा, वर्राह मे आयोजित धर्म सभा मे श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहां कि आज लोग फायदे की ओर भाग रहे हैं।जिधर फायदा हैं,उधर लोगों का झुकाव हैं।उन्होंने कहां कि जिस दिन लोगों को भजन का फायदा मिल जायेगा।उस दिन लोग भजन करने लगेंगे।कहां कि गीता परमात्मा के मुख से उपदेशित हैं।गीता के सुनने से मानसिक शांति मिलती हैं।कहां कि राम और कृष्ण एक ही हैं।इनमें अन्तर समझने वाला महामूर्ख हैं। दो दिवसीय यथार्थ गीता पाठ के समापन के बाद भन्डारे का आयोजन हुआ। जिसमें भारी संख्या मे श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। जे डी सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment