Social Icons

Sunday, 18 February 2018

धर्मराज गिरि के आयोजकत्व में खेतापुर गांव में 20 फरवरी से 28 फरवरी तक श्रीमद् भागवत महापुराण संगीतमय कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन

नेवढिया।जौनपुर। खेतापुर गांव के ग्राम प्रधान ब्रम्हदेव गिरि ने बताया कि आम जनमानस के कल्याणार्थ गांव में श्रीमद् भागवत महापुराण संगीतमय कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन धर्मराज गिरि महाराज के आयोजकत्व मे दिनांक 20 फरवरी 2018 को सम्पन्न होगा।जो 28 फरवरी तक चलेगा। भागवत कथा वाचक आचार्य पं श्री मुकेश शर्मा जी महाराज हैं।20 फरवरी को शोभायात्रा, मंडप प्रवेश व गणपत्यादि पूजन,समय,प्रातः 9बजे,संगीतमय प्रवचन,भजन व आरती,समय दोपहर 3 बजे से संध्या 6बजे तक।दिनांक 27 फरवरी को हवन व पूर्णाहुति,28 फरवरी को भण्डारा महाप्रसाद। कार्यक्रम के व्यवस्थापक अनिल गिरि,दीपक गिरि,सूरज गिरि हैं। नेवढ़िया से कृष्ण कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment