Social Icons

Wednesday, 14 February 2018

जौनपुर में शासन के मुख्य सचिव राजीव कुमार के आगमन की अगली तारीख क्या हैं,दो बार मायूस हुए लोग

नेवढ़िया।जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार के जौनपुर आगमन की चर्चा बनी हुई हैं। एक बार दस फरवरी को आने की बात थी सो नहीं आये।फिर सत्रह फरवरी को आने की बात थी।लग रहा हैं नहीं आ पायेगें। अब देखिए आने की अगली तारीख कब की होती हैं। मुख्य सचिव दो बार तारीख रखकर नहीं आये तो लोगो  को मायूसी हाथ लगी। जौनपुर मे मुख्य सचिव को आना था। जिले में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए।     जिला प्रशासन मुख्य सचिव के आगमन को लेकर सक्रिय था।  रामनगर क्षेत्र पंचायत के रसुलहा ग्राम सभा के ग्राम विकास अधिकारी इन्द्रजीत पाल ने बातचीत के दौरान बताया कि शासन के मुख्य सचिव राजीव कुमार को रसुलहा ग्राम सभा में विकास कार्यों के समीक्षा के बाबत दस फरवरी को आना था,सो नहीं आये। सत्रह फरवरी को आने की बात थी,लगता हैं नहीं आ पायेगें। गांव के विकास के बारे मे बताएं कि रसुलहा ग्राम की कुल आबादी चार हजार हैं।चौदह पुरवा हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 27 आवास बनें हैं। जिसमें प्रत्येक लाभार्थी को एक लाख 35हजार,750 रुपये प्राप्त हुए। कहां कि  आवास पाने वाले लाभार्थी को उज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जायेगा और शौचालय का निर्माण होगा साथ ही ग्राम ज्योंति योजना के तहत फ्री में विद्युत कनेक्शन मिलेगा। उन्होंने कहां कि सड़कें ठीक हैं।ग्रामसभा में विद्युतीकरण हुआ हैं।सिर्फ मूसहर बस्ती मे नहीं हुआ। पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हैं।62हैन्डपंप लगे हैं। रात्रि में उजाला के लिए चौदह सार्वजनिक स्थानों पर सोलर स्टृट लाइट लगे हैं।बताया कि रसुलहा ग्राम पंचायत निरन्तर विकास की ओर अग्रसर हैं। रसुलहा और नेवढ़िया में यू पी सरकार के प्रशासनिक मुखिया  राजीव कुमार के न आने की चर्चा से लोग मायूस हैं।लोग कह रहें हैं कि जब पहली बार नहीं आये तो दोबारा आना चाहिए था। अब देखिए आगे क्या होता हैं।जौनपुर में मुख्य सचिव आते हैं कि नहीं। आते हैं तो किस तारीख को।   नेवढ़िया के लोग मुख्य सचिव का एक झलक पाने के इच्छुक दिख रहें हैं। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर

No comments:

Post a Comment