Social Icons

Sunday, 11 February 2018

केशव ने अच्छा कार्य करनें वाले अपने जाबांजों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

जौनपुर।  पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने जनपद  में घटित घटनाओं के सफल अनावरण,अभियुक्तो की गिरफ्तारी, लूटी गयी सम्पत्ति व चोरी गये वाहनो की बरामदगी एवं अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्नलिखित अधिकारी / कर्मचारीगण को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
1.     श्री कण्व कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय टीम।
2.     श्री शशिभूषण राय प्रभारी निरीक्षक केराकत मय टीम ।
3.     श्री प्रसान्त श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक शाहगंज मय टीम ।
4.     श्री अनिल सिंह थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर मय टीम ।
5.     श्री सनवर अली थानाध्यक्ष सुजानगंज मय टीम ।
6.     श्री सन्तोष दीक्षित थानाध्यक्ष महराजगंज मय टीम ।
7.     श्री विश्वनाथ यादव प्रभारी स्वाट/क्राइम ब्रांच मय टीम ।
8.     श्री शशिचन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम । जेडी सिंह

No comments:

Post a Comment