जौनपुर।दिनांक – पुलिस व्यवस्था में धीरे धीरे बदलाव नजर आने लगा है।यदि यह प्रोन्नति के 22इंस्पेक्टर जनपद में रहकर काम करेंगे तो संभावना हैं कि केशव की एक सशक्त टीम अपराध को रोक पाने मे काफी हद तक सफल रहेगी।लोग सकून और शांति से जीवन यापन करते हुए अपने अपने भगवान को याद कर सकेगे। अराजकता चरम पर हैं। राजनैतिक अराजकता ज्यादा हैं। हम सभी अराजक हैं।गलतियां हो रहीं हैं। पाप बढा़ हैं।पुण्य की तरफ हाथ कम बढ़ रहे हैं। झूठ बोलना, किसी को सताना, दबाना, काम,क्रोध,मोह,लोभ अराजकता को उकसाने वाले हैं। मन सबसे बडा़ अराजक हैं। जो सब मनमानी कर रहा हैं। हम सभी अराजक बनकर आराजकता को बढ़ा रहे हैं। यदि हम किसी से नफरत कर रहें हैं तो यह भी अराजकता हैं। किसी जीव को पीडा़ दे रहे हैं तो यह भी अराजकता हैं। कुछ क्षम्य हैं कुछ अक्षंम्य हैं। जघन्य अपराध पर पुलिस सक्रिय होती हैं।
प्रेस विज्ञप्ति मे पुलिस ने बताया कि
उ0नि0 नागरिक पुलिस से ज्येष्ठता के आधार पर निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर प्रोन्नति हुए 22 निरीक्षको को श्री केशव कुमार चौधरी पुलिस अधीक्षक जौनपुर , अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण द्वारा स्टार लगा कर उन्हें शुभकामनाएं दी गयी।
1. श्री मिथिलेश कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष लाइनबाजार जौनपुर ।
2. श्री अनिल सिंह थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
3. श्री तहसीलदार सिंह थानाध्यक्ष जलालपुर जौनपुर ।
4. श्री विश्वजीत प्रताप सिंह थानाध्यक्ष चन्दवक जौनपुर।
5. श्री धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष जफराबाद जौनपुर।
6. श्री विजय बहादुर सिंह थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर जौनपुर ।
7. श्री शिवशंकर सिंह थानाध्यक्ष बक्शा जौनपुर ।
8. श्री सनवर अली थानाध्यक्ष सुजानगंज जौनपुर ।
9. श्री संतोष दीक्षित थानाध्यक्ष महराजगंज जौनपुर ।
10.श्री पंकज पाण्डेय थानाध्यक्ष रामपुर जौनपुर ।
11.श्री विमल प्रकाश राय पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक जौनपुर ।
12.श्री विश्वनाथ यादव स्वाट प्रभारी क्राइम ब्रांच जौनपुर ।
13.श्री अरविन्द यादव थाना मडियाहूँ जौनपुर ।
14.श्री रामचन्द्र राम थाना बरसठी जौनपुर।
15.श्री के0के0 वर्मा थाना केराकत जौनपुर ।
16.श्री राजेश मिश्रा चौकी इंचार्ज पुरानी बाजार थाना कोतवाली जौनपुर ।
17.श्री विनोद यादव चौकी इंचार्ज सिकारपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
18.श्री विधासागर प्रसाद चौकी इंचार्ज जमालापुर थाना रामपुर जौनपुर ।
19.श्री सुदेश कुमार क्राइम ब्रांच जौनपुर ।
20.श्री अरविन्द पाण्डेय इंचार्ज एएचटीयू जौनपुर ।
21.श्री विजय गुप्ता थाना बदलापुर जौनपुर ।
22.श्री चक्रधारी ओझा थाना सरायख्वाजा जौनपुर । जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण
Sunday, 4 March 2018
प्रोन्नति के 22 पुलिस इंस्पेक्टर अपराध रोक पाने मे काफी हद तक रहेगें सफल,स्टार की रंखेगे लाज,निरीक्षक बनने वाले सभी अनुभवी और तेज तर्रार हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment