मडियाहू।जौनपुर। पूर्व विधायक स्व. राज किशोर तिवारी के पुत्र वर्तमान विधायक लीना तिवारी के ससुर कौशलपति तिवारी का मंगलवार की रात्रि मे बीएचयू के ट्रामा सेन्टर मे उपचार के दौरान निधन हो गया। पिछले दिनों घर पर फिसलकर गिर जाने से उन्हें गंभीर चोट आ गया था। जिसका उपचार चल रहा था। वे 72 वर्ष के थे। मृत्यु के बाद शव विधायक आवास पर दर्शानार्थ रंखा गया। भारी तादाद में लोग शव का अन्तिम दर्शन कर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। बुद्धवार को दिन में लगभग 11 बजे के आसपास में शव को वर्फ से उतारकर ले जाया गया।तख्त पर सुलाया गया।स्नान कराया गया। ब्राह्मण द्वारा पिंडदान कराया गया। इसके बाद हरे हरे बास के खटोलना पर सुला दिया गया। उपर से कफन ओढ़ा दिया गया। चार जने मिलि काध लगाए मरघट दिये पहुंचाए। भारतीय परंपरा के अनुसार परिवार के किसी सदस्य की जब मौत होती हैं तो सभी आत्मीजन जुटते हैं। शोकाकुल मिजाज होता हैं। ऐसे मे परिवार की माताएं अपनों के बीच रहने वाली आत्मा के बिछुडने पर विलाप करती हैं। करुण रस से उपस्थित लोगों की आखें गिली हो जाती हैं। उस समय बहुत ही मार्मिक व दार्शनिक दृश्य होता हैं। मडियाहू की विधायक डा. लीना तिवारी, अपनें ससुर के निधन पर शव के पास थी पूज्य के पैर पकड़कर विलाप कर रहीं थी।वह वक्त बहुत ही मार्मिक, कारुणिक,दार्शनिक था। विधायक के विलाप का फोटों लेने का प्रयास किये लेकिन एक मोटा आदमी बोला यह फोटो मत लीजिए दूसरी फोटो खींच लीजिए। विधायक पति अपूर्व तिवारी, पवन व पुत्र सात्विक तिवारी खुद आखों मे आसूं लिए दुख की घडी़ में मां को ढाढ़स दे रहे थे।शव यात्रा आवास से निकलकर स्टेशन रोड स्थित बालिका विद्यालय,बीएनबी इन्टर कालेज,पीजी कालेज ले जाया गया। जहां पूर्व प्रबन्धक कौशलपति तिवारी के शव को रंखा गया। स्कूल के बच्चों, शिक्षकों ने हाथ जोडकर शीश नवाते हुए अपने पूर्व प्रबंधक को अश्रुपूरित नयनों से भावभीनी श्रधांजलि दी।। इसके बाद लोग काशी की ओर चल पडे। चन्द्रप्रकाश सिंह पप्पू ,ब्रम्हदेव मिश्रा, डा.कल्पनाथ सिंह,ब्रम्हदेव तिवारी, विनोद सेठ,सरदार हरिभजन सिंह,शमशेर सिंह, पप्पू माली, डा. जेपी सिंह इरफान खान गुड्डू, आशुतोष सिंह गुड्डू, अरुण सिंह, साहब जी दूबे,बीनू सिंह ,भईया राम पटेल, छोटेलाल जायसवाल सहित सैकड़ों लोग विधायक आवास पहुंचकर शोकसंवेदना प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। प्रताप फाउंडेशन के चेयरमैन विक्रम प्रताप सिंह, लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दूबे, सतगुरु दर्पण के संपादक जेडी सिंह,भारत एकता टाइम्स के जौनपुर ब्यूरों चीफ सोनू सिंह,हिन्दुस्तान अखबार के रामनगर संवाददाता राहुल सिंह ने विधायक के ससुर कौशलपति के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की हैं। दास जगदीश सतगुरु धाम बर्राह, मड़ियाहूं ,जौनपुर
Tuesday, 6 March 2018
भवरवा के तोहरा संग जाई, हरियर वांस क बनल खटोलना,ताहिपर देई सुलाई,चारि जने मिलि काध लगाये मरघट देइ पहुचांयी, पूर्व विधायक स्व. राजकिशोर तिवारी के पुत्र वर्तमान विधायक लीना तिवारी के ससुर कौशलपति का निधन,अन्तिम दर्शन कर लोगों ने दी भावभीनी श्रंद्धांजलि, रामनाम सत्य हैं का अलख शवयात्रा में गूंजा,मोक्षनगरी काशी की ओर लोग चल पड़े
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment