*🙏🏼||ॐ||🙏🏼*
जिंदगी करदे अर्पण गुरु की शरण, सद्गुरु की इनायत मिल जायेगी।।
इसके बन्दों से पहले मोहब्बत करें, मेहरबान की मोहब्बत मिल जायेगी।
जिंदगी करदे अर्पण.........।।
दूसरों की खुशी देख होते जो खुश, उनके घर में खुशियों की बरसात हो।
दूसरों को सहारा जो देते रहे, उनके सिर पे गुरु का सदा हाथ हो।
एक दूजे के जख्मों के मरहम बने, अपने हर दुख से राहत मिल जायेगी।
जिंदगी कर दे अर्पण.........।।
बूंद चाहे कितना गिरे सीप में, स्वाति बूँद बिना बनता मोती नहीं।
लाख दौलत भी पाकर भिखारी है वो, दैवी दौलत अगर पास होती नहीं।
अपने से छोटों को जो बड़ा मान दे, उसको सच्ची ये दौलत मिल जायेगी।
जिंदगी कर दे अर्पण.........।।
एक भगत वो खड़ा दूर खामोशी से, एक भगत सद्गुरु के सदा पास है।
उसको मालूम है किसके दिल में है क्या, किसमें कितना लगन कितना विश्वास है।
देखके प्रीत किसको टाले गये, देखके प्रीत रहमत मिल जायेगी।
जिंदगी कर दे अर्पण.........।।
*||ॐ श्री परमात्मने नमः||*
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
No comments:
Post a Comment