Social Icons

Wednesday, 21 December 2016

जीवन को सौभाग्यशाली बनाये

  जौनपुर। जीवन अमूल्य है। जीने के लिए आपसी भाईचारे की जरुरत है।कहीं न कहीं से इन्सान भटकाव की ओर है।भ्रम मे है।अहंकार मे है।इन्सान इन्सान से नफरत कर रहा है। सोच लोगो का गन्दा है।बाहर की गन्दगी देख ही रहे है। जल वायु धरती आकाश पूरी तरह से प्रदूषण की चपेट मे है।मन की गन्दगी से वैचारिक प्रदूषण बढ रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश मे ईमानदारी लाना चाहते है। बेइमानो को सबक सीखाना चाह रहे है। इस मुहिम मेहम सबको उनका साथ देने की जरुरत है।जब देश मे ईमानदारी आयेगी तभी  देश खुशहाल होगा।सत्य का बोलबाला होगा।झूठ बोलने का प्रचलन बढ गया।जीवन को सौभाग्यशाली वनाने के लिए खुद को जानने की कोशिश करे।
हम कौन है।किसलिए यहां आये है। जीवन मे पल पल ईश्वरीय खेल है।उसे समझे जाने।

No comments:

Post a Comment