Social Icons

Sunday, 1 January 2017

हर पल खुश रहे

जीवन को मंगल बनाने के लिए हर पल खुश रहे।नव वर्ष की शुभकामनाए .व मंगलकामनाओ के साथ घर परिवार को एक दूसरे द्वारा शुभ आशीर्वाद दिया जा रहा है।सवका नया साल मनाने का अपना अपना अन्दाज है।कोई दूरभाष, तो कोई फेसबुक, कोई टीवटर,कोई वाट्सप के जरिये कोई माता पिता,गुरुजनो,आदरणीय जनो का पैर छूकर नव वर्ष की खुशी मना रहा है। काश लोग ऐसे ही रोज खुश रहते और एक दूसरे से प्रेम बना कर आपसी जुडाव बनाए रखते। हर दिन शुभ व मंगलमय हो ऐसी मंगलकामना है।विश्व मे शांति हो,राष्ट्र का जलवा हो। नफरत समाप्त हो जाय।हर इन्सान प्रेमी जीव बन जाय। भारत माता की जय। मानव समाज की जय। हर जीव का कल्याण हो।दास जगदीश सतगुरु धाम बराह मडियाहू जौनपुर।

No comments:

Post a Comment