जौनपुर।नेवढिया थाना क्षेत्र के नवापुर गांव के पास वावतपुर रजवहा मे पानी मे तैरते हुए एक लाश दिखाई पडा। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही थी।मौके पर पहुचने पर ज्ञात हुआ कि फूलपुर वाराणसी के कठिराव पुलिस चौकी के एक पुलिस उपनिरीक्षक व एक सिपाही नवापुर पुलिया पर बैठे थे और बहते हुए शव को गांव के दो लोगो को डाट डपट के किनारे रुकवा दिये।उनका लाश रोकने का मकसद शायद यहीं रहा होगा।जौनपुर मे लाश पडी रहे।ताकि यहां की पुलिस परेशान हो। जब नेवढिया पुलिस स्थल पर पहुंची तो कठिराव की पुलिस पुलिया पर बैठी हुई थी।जैसा की ग्रामीण चर्चा कर रहे थे जौनपुर पुलिस और बनारस की पुलिस मे काफी देर तक कहा सुनी हुई।
इसके बाद नेवढिया प्रभारी मय पुलिसबल मौके पर पहुंचे और कठिराव पुलिस को खदेडे तो मामला शान्त हुआ। शव पूरी तरह से सडा हुआ था।ऐसा लग रहा था लाश कई दिन का है। दोनो हाथ बधा था। दरअसल बाबतपुर रजवहा मे अक्सर लाश बहती देखी जाति है। थाने लाश को डका देते।अक्सर नेवढिया पुलिस संज्ञान मे आने पर कफन दान करते हुए।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते है और दाह संस्कार का इन्तजाम करते है।नेवढिया थानाध्यक्ष से जब पूछा गया कि जौनपुर पुलिस व वाराणसी पुलिस मे कहा सुनी हुई तो उन्होनें कहां कि कठिराव के एक उपनीरिक्षक व एक पुलिस नशे के हालत मे थे ऐसा प्रतीत हो रहा था। नेवढिया के एक उपनिरीक्षक ने कहाँ कि फूलपुर पुलिस लाश को हमारे हल्के मे फेक कर जा रही है। वाराणसी और जौनपुर सीमा विवाद मे अन्त मे नेवढिया पुलिस को शव नहर से निकलवाना पडा। जे डी सिंह सम्पादक सतगुरु दर्पण
Tuesday, 10 January 2017
शव को लेकर टकराव जौनपुर पुलिस ने वाराणसी पुलिस को खदेडा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment