Social Icons

Saturday, 25 February 2017

भूकंप के झटके से काग्रेस के युवराज,सैफई के राजकुमार और बुआ जी को लगेगा झटका

जफराबाद। जौनपुर  अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आदर्श इन्टर कालेज के प्रागण मे भाजपा के प्रत्याशी डाक्टर हरेन्द्र प्रताप के समर्थन मे एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोली कि रात को डर लगता है।नीद नहीं आती है। कहीं भूकंप न आ जाय। दरअसल काग्रेस के युवराज राहुल ने कहाँ था कि मै अगर बोल दूगा तो यू पी मे भूकंप आ जायेगा।इसी बयान की चुटकी लेते हुए भूकंप पर अनुप्रिया ने कहाँ कि भूकंप ग्यारह मार्च को आयेगा। जिसमे काग्रेस के युवराज सैफई के राजकुमार और बुआ जी को भूकंप का तगड़ा झटका लगने वाला है। उन्होनें कहाँ कि भाजपा अपना दल समर्थित प्रत्याशी डा.हरेन्द्र प्रताप सिंह को आठ मार्च को इतना बटन दबा दीजिए की विधान सभा पहुँच जाय। उन्होनें कहाँ कि भाजपा की सरकार बनी तो किसानो का रिण माफ होगा। कम ब्याज पर किसानो को कृषि के लिए रिण दिया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामलखन पटेल ने किया। संचालन डा. अजय सिंह ने किया। जे डी सिंह

No comments:

Post a Comment