लखनऊ। चुनावी दौर मे मोदी और अखिलेश मे जुबानी जंग जारी है। नकल के मुद्दे को जनसभा के दौरान मोदी ने छेडा। शिक्षा पर हुए हमले पर तुरन्त पलटवार करते हुए अखिलेश ने हाजिर जबाब देते हुए कहाँ कि भाजपा सपा की नकल कर रही है। दरअसल राजनीति की हर चर्चा समाचारपत्र ,टेलीविजन ,शोसल मीडिया के माध्यम से आम जन तक पहुंच रही। जागरूक मतदाता नकल वाले मुद्दे पर जारी बहस सुन अपनी तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। चाय पान की दुकान इस समय राजनैतिक चर्चा का केन्द्र है। कोई कहता है।नकल तो सभी करते है।नकल मारने मे इन्डिया आगे है। एक दूसरे की नकल करके ही इन्सान कुछ न कुछ सीखता है।कोई मोदी जी की तारीफ कर रहा है तो कोइ अखिलेश की तारीफ का पुल वाध रहा है। इस बीच खबर आती है।जौनपुर के बदलपुर निवासी युवा नेता विक्रम प्रताप को सपा ने प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। लोगो मे तब यह चर्चा शुरु हो जाती है।देखिए पहले भाजपा मे थे।जफराबाद मे कई साल पार्टी के लिए काम किए।समय आया तो पार्टी ने साथ नहीं दिया। सपा मे आये तो पार्टी ने प्रदेश सचिव बना दिया। जे डी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment