Social Icons

Tuesday, 21 February 2017

भारत देश के लायक बेटे है,प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली।बाप बेटे का एक आत्मीय लगाव है। बेटा बाप के जिगर का टुकड़ा होता है।माता पिता के प्रेम का फल बेटा है। बेटा अगर है,तो बाप भी  होगा। बाप कभी  बेटा बनता है,तो कभी बेटा बाप बनता है।अगर माँ नहीं है, तो कुछ नहीं । किसी का कोई अस्तित्व ही नहीं। देश के प्रधानमंत्री का भाव जो  है उसमे अपन्तव
का भाव है। अगर उन्होनें कहाँ कि यू  पी ने हमे गोद ले लिया मै यूपी का बेटा हू। रायबरेली मे जो बिहार के लालू यादव ने कहाँ कि मोदी यू पी का बेटा है तो बाप कौन है। मोदी देश का लायक बेटा है।जिस पर देश के लोगो को नाज है। मोदी देश का बेटा है।यू पी के काशी बनारस के देवो के देव महादेव बाबा विश्वनाथ ने मोदी को गोद लिया है ,जो सबके बाप है।अपने पास बुलाया।भक्तो ने अपनाया।सामर्थ्य दिया।प्रधानमंत्री पद पर सुशोभित होकर बेटे रुप मे देश की सेवा कर रहे। दरअसल लालू यादव ,मुलायम यादव के समधी है। यू पी मे अपनी बेटी का ब्याह किये है। मोदी यू पी का बेटा बन रहे है,तो गाली सुनना पडेगा। लालू का अपना एक अलग अन्दाज है। उन्होनें कहाँ कि यदुवंशी लोग भैस का दूध पीते है। इसलिए आपस मे लट्ठ चलाते है।फिर एक हो जाते है।शायद उनका यह कथन मुलायम परिवार मे हुए आपसी विवाद पर उनकी सफ़ाई रही। बेटा,बाप ,बाप बेटा,यह प्रक्रिया प्रकृति के अनुसार सदैव चलता रहेगा।जब तक ईश्वर की मरज़ी ।नहीं तो प्रलय की बेला आने की संभावना बन सकती है। क्योंकि धरती पर ऐसे भी  बेटे है ,जिनसे भगवान भी परेशान है। जिनकी नालाकियत से देश के अधिकांशतः माता पिता दुखी है। कुछ ऐसे भी  बेटे है,जो माता पिता-के आँख के तारे है। जिनपर देश को गर्व है।जगदीश सिंह सम्पादक सतगुरू दर्पण जौनपुर

No comments:

Post a Comment