जौनपुर।अपना दल एस के प्रदेश सचिव पप्पू माली ने कहाँ कि यू पी मे अपना दल व भाजपा की गठबन्धन की सरकार है।राष्ट्र संत योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री है।जनता हित सर्वोपरि है। सरकार की मन्शा है,सबका साथ सबका विकास। समय आ गया है।अनुप्रिया पटेल केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पिता डाक्टर सोनेलाल का सपना साकार होगा।उन्होनें कहा कि कमेरा समाज को लेकर डाक्टर साहब को बडी चिन्ता रहती। वर्तमान मे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री गरीब और गरीबी दोनो मिटाने के लिए काम कर रहे है। देश बदल रहा है।यू पी मे संत राज्य है।योगी जी सबके कल्याण के लिए काम करेगे। वाजिदपुर तिराहे के पास पार्टी कार्यालय पर अपनादल एस व भाजपा गठवन्धन की सरकार बनने पर जश्न मनाया गया ।मिठाई बाटी गयी। इस अवसर पर अपना दल के जिलाध्यक्ष राजनाथ पटेल ने सरकार बनने पर मुख्यमंत्री योगी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को बधाई दिये। आकाश सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment