Social Icons

Thursday, 23 March 2017

शहीद दिवस पर भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु को देश के लोगो ने याद किया

मडियाहू। जौनपुर । अंग्रेजो के दात खट्टे कर देश को गुलामी से आजादी दिलाने वाले अमर सेनानियो,भगत सिंह ,सुखदेव,राजगुरु को आज शहीद दिवस पर देश के लोगो ने याद किया और जगह जगह स्थापित प्रतिमाओ पर श्रद्धा के फूल अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। नगर पंचायत स्थित भगत सिंह की मूर्ति पर शहीद दिवस पर भाजपा युवा नेता विनोद सेठ ने माल्यारपण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन कर याद किया।इस अवसर पर उनके साथ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व्रम्हदेव मिश्र,लाल प्रताप सिंह व्यापार मन्डल अध्यक्ष,प्यारे गुरु आदि लोग उपस्थित रहे।शिवशंकर सेठ नगर संवाददाता सतगुरु दर्पण मडियाहू।

No comments:

Post a Comment