Social Icons

Tuesday, 28 March 2017

श्री रामजन्मोत्सव पर सतगुरु धाम बर्राह मे सबका भला हो कार्यक्रम के तहत राष्ट्र के लोगो के कल्याण के लिए दो दिवसीय राम नाम संकीर्तन का आयोजन

जौनपुर। सतगुरु धाम बर्राह मे श्री रामजन्मोत्सव के अवसर पर सबका भला हो कार्यक्रम के तहत राष्ट्र के आमजनमानस के कल्याण के लिए दो दिवसीय राम नाम का अंखड संकीर्तन का आयोजन किया गया है। पाच अप्रैल  राम नवमी की सुबह कीर्तन प्रारम्भ होगा।छ अप्रैल को पूरणाहूति के साथ भजन और भोजन होगा। आश्रम के दास जगदीश ने बताया कि  लगभग सत्रह वर्ष से आश्रम मे प्रतिवर्ष कीर्तन व भन्डारे का आयोजन होता आ रहा है। उन्होनें कहाँ कि इस बार श्री रामजन्मोत्सव के अवसर पर सबका भला हो कार्यक्रम के तहत अंखड कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य है कि हिन्दू ,मुस्लिम ,सिख,ईसाई , धर्मो
के मानने वालो सभी  लोगो का कल्याण हो। सबका भला हो।जीवन मे शूकून और शांति मिले। प्रभु राम से प्रार्थना होगी राष्ट्र का कल्याण हो। आकाश सिंह

No comments:

Post a Comment