Social Icons

Sunday, 26 March 2017

मडियाहू के भाजपा युवा नेता विनोद सेठ ने राज्य मंत्री का किया स्वागत

जौनपुर।नगर पंचायत मडियाहू के युवा भाजपा नेता विनोद सेठ ने उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव से मुलाकात की और मंत्री पद पर सुशोभित होने की बधाई दी और माल्यारपण कर उनका स्वागत कियाऔर मडियाहू आने का न्यौता भी दिया। संभावना है,राज्यमंत्री मडियाहू आ सकते है। इस दौरान उन्होनें भाजपा के जिलाअध्यक्ष सुशील उपाध्याय से भी  बातचीत की।

No comments:

Post a Comment