मडियाहू।जौनपुर।स्थानीय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र मे प्रार्थी शिवकुमार यादव पुत्र राजाराम यादव ग्राम इब्राहिमपुर ने जितेन्द्र यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी जोगापुर सपा नेता पर आरोप लगाया है कि सन् २०१६ मे मडियाहू के वार्ड संख्या ५०से चुनाव लडे थे।उस दौरान मेरे फर्म संकेत फ्लैक्स को होर्डिंग लगवाने का आर्डर दिये थे। होर्डिंग बना और लगा। इसके अलावा चुनाव प्रचार सामग्री बनवाये थे।जिनमे उनके पास ४,२७०००, चार लाख सत्ताईस हजार रुपये बाक़ी था। जिसे देने मे आनाकानी कर रहे थे।दिनांक २०- २-१७,को सुबह दस बजे पुन; उक्त पैसा माँग करने हेतु उनके घर गया तो जितेन्द्र यादव पैसा नहीं देगे ऐसा बोले और गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दिये।इस दरम्यान जब लोगो को घटनाक्रम की जानकारी हुई तो लोग आपस मे बातचीत कर दोनो पक्षो का समझौता करवाये और एक लाख रुपये देने की बात हुई। जिसे जितेन्द्र यादव ने नहीं दिया।मागने पर गाली गलौज और जान मारने की धमकी दी गयी। अन्त:थक हार कर प्रार्थी ने पुलिस मे शिकायत दरज करायी।जिसमे पुलिस ने ५०४,५०६,और धारा ४०६ के तहत मुकदमा दरज कर मामले की जाँच कर रही। नेता जी होर्डिंग लगवाएऔर चुनाव जीत गये। लेकिन होर्डिंग का पैसा नहीं दिये, यदि सम्मान पूर्वक पैसा दे दिये होते तो यह दिन देखने को न मिलता। नेता को सीनाजोरी करना मंहगा पडा। जे डी सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment