मडियाहू।जौनपुर। गुरुवार दिनांक बीस अप्रैल वर्ष २०१७ को जब गाजीपुर सिटी बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिन मे तीन बजकर तीन मिनट पर मडियाहू स्टेशन पर पहुची तो रेलवे के इतिहास मे एक सुनहरा अध्याय और जुड गया। खुशी से बाग़ -बाग भाजपा व अपनादल कार्यकर्ता व नेता ट्रेन का स्वागत करते हुए केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा व सान्सद रामचरित्र निषाद के प्रति आभार जता रहे थे। लगभग बीस मिनट ट्रेन स्टेशन पर रुकी थी।तत्पश्चात लोग ट्रेन के डिब्बे मे चढकर डिब्बो का अवलोकन कर रहे थे। सीट पर बैठकर कुछ लोग पंखे का हवा ले रहे थे। मडियाहू की विधायक डा. लीना तिवारी ने हरी झन्डी दिखाकर ट्रेन को तीन बजकर चौबीस मिनट पर आगे के लिये रवाना की। इस अवसर पर विधायक पति पवन तिवारी,सात्विक तिवारी,सान्सद प्रतिनिधि विजय चन्द पटेल,ब्रम्हदेव तिवारी,ब्रम्हदेव उपाध्याय ,डा.अजय सिह भाजपा युवा नेता विनोद सेठ,मोहन लाल चौरसिया,छोटे लाल जायसवाल,अपनादल एस के प्रदेश सचिव पप्पू माली सहित सैकड़ों भाजपा व अपना दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नई ट्रेन की सौगात पर मडियाहू के आम लोगो मे खुशी का मंजर दिखा। मडियाहू से जे पी सिह की रिपोर्ट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment