मडियाहू।जौनपुर। गाजीपुर से ट्रेन चली। सज धज कर जौनपुर पहुँची। भाजपा नेताओ,कार्यकर्ताओ,ने स्टेशन पर खुशी का इजहार किया।अपने अपने विचार भी रंखे। जिसमे केन्द्र सरकार मे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को नई ट्रेन चलवाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया गया। जौनपुर मे सान्सद के पी सिह के प्रयास से ट्रेन चली।इसके लिए उनको भी धन्यवाद। जफराबाद मे भी ट्रेन रुकी वहाँ भी भाजपा नेताओ ने जयकारा लगाया।जय मोदी सरकार की।अब ट्रेन मडियाहू पहुंच गयी। यहाँ एक से बढकर एक नेता पहले से मंच लगाये तैयार बैठे थे।जमकर भाषण बाजी हुई,केन्द्र सरकार की सफल नीतिओ पर चर्चा हुई। रेलगाड़ी को लोगो ने जाँचा परखा और कुछ देर के लिए सवारी भी की। कहाँ गया ट्रेन बहुत अच्छा बनाया गया है। हरी झन्डी दिखाने के लिए मछलीशहर सान्सद रामचरित्र निषाद के प्रतिनिधि डा.विजय चन्द पटेल उपस्थित थे। मडियाहू की विधायक डा.लीना तिवारी भी उपस्थित रही। सान्सद प्रतिनिधि ने हरी झन्डी दिखाई तो विधायक ने भी हरी झन्डी दिखाई। इसके बाद भाजपा युवा नेता विनोद सेठ ने भी हरी झन्डी दिखाई। गड्डी आगे चल पडी। यहाँ ट्रेन चलवाने का श्रेय मछलीशहर सान्सद को माना जा रहा है। चर्चा भी ऐसी है। ट्रेन आने तक स्टेशन गुलजार रहा।जैसे ही ट्रेन रवाना हुई। नेता भी अपने अपने गन्तब्य को रवाना हो गये। मौके पर व्यापार मन्डल अध्यक्ष लाल प्रताप सिंह,महामंत्री हरिभजन सिंह ,बब्बू नितेश सेठ, राजू दूबे,महेन्द्र सेठ,भैयाराम पटेल,व्रम्हदेव तिवारी,ब्रम्हदेव उपाध्याय ,शिवशंकर गुप्ता ,मोहन चौरसिया,बनवारी लाल सेठ,आदि लोग सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। शिवशंकर सेठ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment