जौनपुर।मडियाहू तहसील क्षेत्र के सतगुरू धाम बर्राह मे सबका भला हो कार्यक्रम के तहत राम,कृष्ण नाम संकीर्तन की गूँज से वातावरण शुद्ध हो रहा है। प्रेम भाव की अनूभूति हो रही है।भक्त आन्नद मे भाव विभोर है।जग मे दो सुन्दर नाम लोगो के कान मे पहुँचकर आत्मा को पवित्र बना रही है। मन की मलीनता साफ हो रही है।अरविन्द मिश्र की मधुर आवाज और राम कृष्ण के नाम की मिठास माहौल को ईश्वरत्व की ओर ले जा रही है। दास जगदीश सतगुरु धाम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment