जौनपुर। रामनगर क्षेत्रपंचायत के बर्राह गांव मे रामनवमी के अवसर पर राष्ट्र केआम जनमानस के कल्याण हेतु आयोजित सबका भला हो कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय राम नाम संकीर्तन कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया है।रामजन्मोत्सव के अवसर पर प्रकान्ड विद्वान कन्हैया लाल पाण्डेय ने विध विधान से पूजा कराकर संकीर्तन का विधिवत शुरूआत
किये।शिव सागर पाण्डेय ,ताडकनाथ तिवारी,शशी कान्त दूबे आदि मधुर धुन मे कीर्तन के माध्यम से राम और कृष्ण को आवाज दे रहे है, हे परमपिता परमेश्वर सबका भला हो और देश की तरक्की हो। दास जगदीश सतगुरु धाम बर्राह
Wednesday, 5 April 2017
सतगुरु धाम बर्राह मे राष्ट्र के आम जनमानस के कल्याण हेतु चौबीस घन्टे का राम नाम संकीर्तन शुरू
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment