जौनपुर। पूर्ववान्चल से मुबई जाने वाली सारी गाडिया चौदह सौ किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद मुंबई पहुँच जाती है। जबकि समय चौबीस घण्टे लगता है। वहीं गाजीपुर सिटी बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन को मुंबई पहुंचने मे एक्कीस सौ किलोमीटर की दूरी तय करनी पडेगी साथ ही छत्तीस घण्टे का समय लगेगा। इस ट्रेन के संचालन से यात्रीओ को इलाहाबाद,कानपुर,इटावा,आगरा,रतलाम,
सूरत की यात्रा करने मे सहूलियत होगी।मडियाहू के स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि यह ट्रेन साप्ताहिक है।जो चार प्रदेश को जोडेगी। यू पी,गुजरात,मध्यप्रदेशऔर मुंबई। पूर्वान्चल से मुंबई जाने मे और ट्रेनो की अपेक्षा इस ट्रेन से वक्त ज्यादा लगेगा और दूरी बढ जायेगी। लेकिन गाजीपुर, केराकत,जफराबाद,जौनपुर,मडियाहू जंघई के यात्रीओ को यात्रा करने मे विशेष सहूलियत मिलेगी। उन्होनें बताया कि बान्द्रा से १९०४१ नम्बर की गाड़ी रविवार को चलेगी और मंगलवार को सुबह ६.४२ बजे गाजीपुर पहुचेगी और यहाँ से सायं पाच बजकर तीस मिनट पर छूटेगी और मडियाहू रात्रि मे आठ बजकर बारह मिनट पर पहुँचेगी और दो मिनट रुकेगी फिर रवाना हो जायेगी।जाने वाली गाड़ी का नम्बर १९०४२ होगा। गाजीपुर सिटी वान्द्रा टर्मिनस ट्रेन मे दस स्लीपर ,चार एसी,तीन जनरल और एक रसोईयान के डिब्बे है। जे डी सिंह, कन्हैया लाल पाण्डेय
Thursday, 20 April 2017
पूर्वान्चल से बाम्बे जाने वाली सभी गाडिया चौदह सौ किलोमीटर जाने पर मुंबई पहुँच जाती है,किन्तु गाजीपुर सिटी बान्द्रा ट्रेन एक्कीस सौ किलोमीटर चलने के बाद मुंबई पहुंचेगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment