Social Icons

Friday, 5 May 2017

राजनैतिक दबंगइ- अनुपस्थित शिक्षक का वेतन कटा खण्ड शिक्षा अधिकारी को फोन पर देख लेने की धमकी

मडियाहू।जौनपुर।सरकार सख्त है।अधिकारी काम काज दुरुस्त करने मे जुटे है। प्राथमिक विद्यालयो मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिह के निर्देशन मे अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे खण्ड शिक्षा अधिकारी विद्यालयो का औचक निरीक्षण कर मौका मुआयना कर रहे है।१५-४-१७ को अलसुबह खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर मगरु राम ने आठ बजकर बीस मिनट पर वारीगाव प्राथमिक विद्यालय का जाँच करने पहुँचे। जहाँ शिक्षक  ध्यान चन्द अनुपस्थित पाये गये और प्रधानाध्यापक श्रीमती संगम समय पर नहीं पहुंची। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेजे। जिसमें उन्होनें ध्यान चन्द को अनुपस्थित बताया और श्रीमती संगम को
समय से विद्यालय न पहुचने का उल्लेख किया।रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अनुपस्थित शिक्षक का निरीक्षण तिथि का वेतन काटने का आदेश दिया साथ ही प्रधानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टी दी गयी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ९१२०१४४५४९ नम्बर से मेरे मोबाइल पर फोन आया और कहाँ गया कि सान्सद प्रतिनिधि बोल रहा हू। क्यो ध्यान चन्द का वेतन कटवा दिये। वेतन नहीं कटना चाहिए। नहीं तो ठीक नहीं होगा। शिक्षाअधिकारी से जब पूछा गया कि आपको धमकी दी जा रही है।पुलिस मे सूचना दिये कि नहीं तो उन्होनें कहाँ कि अगर फिर फोन कर दबाब देगे तो पुलिस मे मामला दरज कराउगा। कैसे सुधरेगी शिक्षा ब्यवसथा। जब अधिकारी को धमकाया जायेगा और पठन पाठन मे शिक्षक की रुचि नहीं रहेगी। कैसे नौनिहालो का भविष्य सवरेगा। खास बात है कि उस नम्बर की जाँच होनी चाहिए आखिर वह व्यक्ति कौन है जो सान्सद को बदनाम कर रहा है। इस बात की जानकारी करनी होगी कि क्या फोन करने वाला व्यक्ति सचमुच मे सान्सद प्रतिनिधि है या और कोई। यह बडा मामला है जिसमें जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करने की जरुरत है।ताकि दोबारा कोई अधिकारी को धमकाने की जुर्रत न करे। जे डी सिंह

No comments:

Post a Comment