सतगुरु धाम।जौनपुर।आदर्श प्राथमिक विद्यालय मडियाहू प्रथम के प्रधानाध्यापक श्रीप्रकाश सिंह के नेक पहल की चर्चा है। राज मडियाहू स्टेशन पर टहल रहा था।छोटा बच्चा देख प्रधानाध्यापक व स्कूल के अध्यापक सतेन्द्र सिह व सन्तोष पटेल को जिज्ञासा हुई चार साल का बच्चा मैला कुचैला कपडा पहनकर यहाँ क्या कर रहा है। शिक्षक बन्धु उसके पास पहुच गये और बातचीत शुरु किये। माता-पिता का जब नाम पूछे तो नन्हा बालक बोला माता पिता मर गये है और कोई तो बताया मौसी के घर सदर गंज पश्चिमी मे रहते है। पढने जाते हो बोला नहीं। पढोगे बोला हाँ। उसको विद्यालय लाया गया। स्नान कराया गया।कपड़ा खरीद कर लाया गया।पहनाया गया। कक्षा एक मे नामांकन किया गया। कक्षा एक से लेकर आठ तक पढाना खाना कपड़ा का जिम्मा प्रधानाध्यापक ने लिया। अब नियमित राज शिल्पकार विद्यालय आता है।सबसे पहले गुरुजनो का चरण स्पर्श करता है।फिर क्लास मे पढने जाता है। गुरू जी लोग पिता तो शिक्षिका माता का दुलार देती है। काश् ऐसे ही लोग अपने मनभावना से अनाथ,असहाय,बच्चो को जिनके माता पिता नहीं है अपनाकर माता पिता का दुलार देते तो ईश्वर कितना प्रसन्न होता। जे डी सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment