Social Icons

Wednesday, 3 May 2017

देश के प्रधानमंत्री की शिव साधना

सतगुरु धाम।जौनपुर।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदार धाम मे आज विधि विधान से भगवान शिव की पूजा की। आस्था व भाव ऐसा था कि प्रधानमंत्री अद्भुत दिख रहे थे।प्रसन्नता से जाहिर हो रहा था कि शिव साधना मे उन्हें भोले बाबा की दिब्य अनुभूति हुई होगी। राष्ट्र रिषि जिस भी  धर्म स्थल पर जाते है एकदम सहज व सरल भाव मे ईश्वर से जुड जाते है। केदार धाम मे प्रधानमंत्री का शिव साधना और ईश्वर रुप बच्चे का दुलार करना राष्ट्र के लोगो के लिए एक बडा संदेश है। प्रधानमंत्री कह गये वच्चे भगवान के रुप है।इनको दुलार,प्यार करने पर शिव प्रसन्न होते है। जे डी सिंह

No comments:

Post a Comment