Social Icons

Wednesday, 3 May 2017

सरकारी प्राथमिक विद्यालयो मे बेहतर पठन -पाठन के साथ बच्चो की संख्या बढाने की कवायद शुरू

सतगुरु धाम।जौनपुर। सरकारी प्राथमिक विद्यालयो मे बच्चो की संख्या बढाने व बेहतर शिक्षा बच्चो को देने के लिए गुरू जी लोगो ने कमर कस लिया है। शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार के साथ ज्यादे से ज्यादे बच्चे स्कूल मे दाखिला ले इस पर काम शुरु हो गया है।प्राथमिक विद्यालय प्रथम रामनगर मडियाहू के प्रधानाध्यापक व सह समन्वयक हिन्दी श्रीप्रकाश सिंह ने इस बारे मे बताया की सरकार की मन्शा के अनुसार सरकारी प्राथमिक विद्यालय मे वच्चो के नामांकन पर विशेष जोर है। घर घर जाकर अभिवावको से सम्पर्क किया  जा रहा है और बच्चो को सरकारी स्कूल मे पढने के लिए भेजने को प्रेरित किया जा रहा है।उन्होनें कहाँ कि प्राथमिक विद्यालय रामनगर प्रथम मे दाखिले के लिए डेढ सौ अविभावको से सम्पर्क किया  गया।जिसमे नब्बे बच्चो का अभिवावको ने नामांकन कराया है।जो नियमित पढने आ रहे है।सरकारी प्राइमरी स्कूलो मे गरीब के बच्चे पढने आते है। जिनके गारजियन आर्थिक रुप से गरीब है। ऐसे मे सरकार की मन्शा पूरी तरह से फलीभूत होती नजर आयेगी जब स्कूलो मे वच्चो की संख्या के साथ अच्छी पढाई होगी ।जे डी सिंह

No comments:

Post a Comment