मडियाहू।जौनपुर।ईश्वर किसी को अमीरी देता है तो किसी को गरीबी के मौज मे मस्त रखता है।बादशाहियत ख्याल से उसके जीवन को सवारता रहता है। गरीब के दिल मे भगवान के प्रति अटूट श्रद्धा होती है। गरीब से इन्सान अमीर बनता है।अमीर से गरीब होता है।हर किसी अमीर के सीने मे गरीबी का दर्द छिपा रहता है। जो शरीफ अमीर होते है ,वे गरीबी को समझते है।जो अहंकारी होते है वे गरीबी व गरीब का मजाक उडाते है। एक दिन ऐसा आता है,वे किधर के नहीं होते उनको कोई भी पूछने वाला नहीं होता। कभी किसी के भाग्य से लाटरी लग गयी तो इतना भी न इतराओ कि भौरे मडराना छोड दे। सदा ना रहा है,सदा ना रहेगा जमाना किसी का नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का। जनता जनारदन महान है।गद्दी पर आसीन करती है।फिर उतार देती है। सम्मान का हर व्यक्ति भूखा है।प्रेम बाटो,हर कोई आपका मुरीद हो जायेगा। मगरूरियत के विमान पर उडने के बाद जमीन पर आना होगा। अपने दिल से जानो पराये दिल का हाल। दास जगदीश सतगुरु धाम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment