जौनपुर। शिराजे हिन्द डाट काम का न्यूज पत्रकारिता का सही पैमाना है। गरीबो,असहायो,पीड़ितो,शोषितो का आवाज बुलन्द कर न्यूज पोटल के संचालक राजेश जी ने उनको न्याय दिलाने का काम किया है। जो सचमुच मे उसके हकदार थे। ताजा उदाहरण मे उषा मौरया के मामले को प्रमुखता से शिराजे हिन्द ने खबरो के माध्यम से तूल दिया।जिसमें उसको न्याय मिला। जबकि यह जमीन सम्बन्धी मामला जिले के एक ऐसे व्यक्ति से जुड़ा था।लोग पत्रकारिता करने से पीछे हट रहे थे।लेकिन राजेश जी ने निर्भीकता का परिचय देते हुये लोहा लिया और उस पीड़ित महिला को न्याय दिलाया।खबर का असर रहा शासन-प्रशासन ने भी संज्ञान लिया और वर्षो से अपनी जमीन पर कब्जा पाने के लिऐ भटक रही महिला को जमीन पर कब्जा मिला। शिराजे हिन्द का न्यूज तथ्यपूर्ण होता है।विश्वसनीयता और निष्पक्षता के साथ निर्भीकता झलकती है। राजेश जी ऐसे पत्रकारो मे शुमार है।जिनकी अपनी एक अलग पहचान है। आज भी खबरो मे आपका न्यूज सेन्स सबसे हटके रहता है।शिराजे हिन्द डाट काम के चौथे वर्ष मे प्रवेश करने पर डाट काम परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएँ । निरन्तर यह न्यूज पोटल आगे बढे और जनपद का नाम रोशन करे बस मेरी यहीं दुआ है। दास जगदीश सतगुरु धाम बर्राह ,इटाऐ,मडियाहू जौनपुर।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment